बुजुर्गों को घर देगी सरकार – जानिए क्या होंगे नियम और शर्तें

0
बुजुर्गों को

नई दिल्ली: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) भारतीय नौसेना के साथ मिलकर बुजुर्गो के लिए विशेष आवासीय योजना ला रहा है लेकिन इसका लाभ सिर्फ सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी ही उठा सकेंगे। योजना में बुजुर्गों को आवासीय इकाई खरीदने के बजाय इसे पूरे जीवन के लिए किराए पर दिया जाएगा। एक साथ दस लाख रुपये देने के बाद उन्हें हर माह दस हजार रुपये किराए के रूप में देने होंगे। द्वारका के सेक्टर 16 में प्रस्तावित इस योजना को डीडीए की मंजूरी के बाद अगले चार वर्षो में पूरा करने का लक्ष्य है।

भारतीय नौसेना ने डीडीए से सेवानिवृत्त नौसैनिकों के लिए आवासीय योजना बनाने को भूमि की मांग की थी लेकिन भूमि की कीमत ज्यादा होने की वजह से योजना की लागत बढ़ जाती। इसलिए डीडीए ने नौसेना के साथ मिलकर इस तरह की अपनी आवासीय योजना बनाने का फैसला किया है। इसके तहत लगभग 12 एकड़ में 550 वर्गफीट के 1550 स्टूडियो अपार्टमेंट बनाए जाएंगे जिसमें से 200 भारतीय नौसेना के लिए होंगे। शेष केंद्र व राज्य सरकार के सेवानिवृत्त कर्मचारियों, सशस्त्र बल, डीडीए, सरकारी विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए होंगे। वहीं, निर्मित क्षेत्र का दस फीसद हिस्सा व्यवसायिक गतिविधियों के लिए आवंटित किया जाएगा।
अगले पेज पर पढ़िए- क्या होंगे नियम और शर्तें

इसे भी पढ़िए :  अरुणाचल के राज्यपाल का तुकी को शक्ति परीक्षण के लिए और समय देने से इंकार

प्रत्येक आवंटी को आवंटन के समय एकमुश्त 10 लाख रुपये देने होंगे। इसके साथ ही 20 हजार रुपये पंजीकरण शुल्क भी वसूला जाएगा। आवंटन के बाद उन्हें प्रति माह दस हजार रुपये रखरखाव पर देने होंगे। यदि आवंटी की मौत हो जाती है तो उसके पति या पत्नी को उसी स्टूडियो अपार्टमेंट में रहने की अनुमति मिलेगी लेकिन दोनों की मौत के बाद डीडीए इसे अपने कब्जे में लेकर किसी और को आवंटित करेगा। वहीं, कोई आवंटी आवासीय इकाई को छोड़ना चाहता है तो उसके द्वारा जमा कराई गई एकमुश्त राशि में से प्रति वर्ष एक लाख रुपये के हिसाब से काट लिया जाएगा। दस साल रहने के बाद उसे एक भी रुपया वापस नहीं मिलेगा।

इसे भी पढ़िए :  हावड़ा से जबलपुर जा रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतरे

बुजुर्गो की सुविधा का पूरा ख्याल रखते हुए योजना को मेट्रो स्टेशन के नजदीक विकसित किया जाएगा। साथ ही परिसर में मनोरंजन, स्वास्थ्य सुविधा, एंबुलेंस, सुरक्षा तथा जरूरत के सभी सामान उपलब्ध होंगे। स्टूडियो अपार्टमेंट की बनावट इस तरह से होगी कि बुजुर्गो को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।

इसे भी पढ़िए :  नाराज़ होकर मां ने बच्चे को घर से निकाला, बच्चे ने CWC को कॉल कर कहा "मुझे बचाओ"