पहले बेटे को बेच दिया, फिर लिखा दी किडनैपिंग की रिपोर्ट

0
मां से नवजात
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

कानपुर : ये कैसा रिश्ता – जिसमें लालच था, अपराध था, पैसा था, उपेक्षा थी लेकिन प्यार नहीं था।यहीं वजह थी की एक बाप ने पहले तो अपने बेटे को बेच दिया और फिर बदनामी से बचने के लिए किडनैपिंग की रिपोर्ट लिखा दी। कानपुर बाबूपुरवा में कर्ज चुकाने के लिए एक दंपती ने अपने छह महीने के मासूम बेटे को बेच दिया। इसके बाद थाने में किडनैपिंग की एफआईआर लिखा दी। पुलिस ने जांच की तो हर कोई हैरान रह गया। बच्चा जालौन के एक शख्स के पास था। बाबूपुरवा थाने के एसओ ने घटना की पुष्टि की है।

इसे भी पढ़िए :  अगले महीने कानपुर में आरएसएस के प्रांत प्रचारकों की बैठक,यूपी चुनावों पर होगी नज़र

अगले पेज पर पढ़िए- किसने खरीदा था बच्चे को और पुलिस ने उसके साथ क्या किया

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse