खाट ले जाने वाले चोर, और करोड़ों लेकर भागने वाले डिफॉल्टर ? – राहुल ने दिया तर्क

0
खाट

संतकबीर नगर : खाट लूट से शर्मिंदा हुई कांग्रेस पार्टी ने शर्मिंदगी से बचने का तर्ज खोज लिया है। खाट लूट की घटना को विजय माल्या से जोड़कर राहुल गांधी ने सरकार पर पलटवार करते हुए मौजूदा व्यवस्था पर सवाल उठाया। कहा, ‘अगर एक किसान खटिया ले जाता है तो उसे चोर कहा जाता है। लेकिन, बड़े उद्योगपति, माल्या जी जैसे लोग करोड़ों लेकर भाग जाते हैं तो उन्हें डिफॉल्टर कहा जाता है। यह है फर्क।’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने बुधवार को संतकबीर नगर जिले के खलीलाबाद में खाट सभा को संबोधित किया। मंगलवार को लोगों द्वारा खाट ले जाने की घटना का भी जिक्र किया। कहा, ‘हमारे विरोधी किसानों को गरीब के तौर पर देखते हैं। लेकिन, मैं हमेशा महसूस करता हूं कि किसान ही भारत की असली ताकत हैं।’ उन्होंने कहा कि किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए देवरिया से दिल्ली तक किसान महायात्रा शुरू की है, ताकि मोदी को उनके वादे याद दिला सकूं। उम्मीद है वह हमारी बातें सुनेंगे और किसानों के कर्ज माफ करेंगे। खास बात यह रही कि सपा-बसपा कांग्रेस के एजेंडे में दिखे ही नहीं। सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोअगले पेज पर पढ़िए- राहुल का राजनीतिक दांव निशाने पर रखा गया।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी बने सोशल मीडिया के हीरो, बराक ओबामा को छोड़ा पीछे

पहले दो दिन की किसान महायात्रा में लोगों से संवाद, जनसंपर्क और भाषणों से साफ है कि राहुल गांधी को इस बात का बखूबी अहसास है कि समाजवादी पार्टी, बसपा और भाजपा के पास जातीय-सामाजिक वोट बैंक का आधार है। जबकि कभी ब्राम्हण, दलित और मुसलमानों का ठोस वोट बैंक रखने वाली कांग्रेस के पास मौजूदा समय में ऐसा कोई आधार नहीं। देवरिया के रुद्रपुर से लेकर कुशीनगर की पहले दिन की यात्रा हो या फिर गोरखपुर से बस्ती तक की दूसरे दिन की यात्रा – लगभग हर संवाद में राहुल ने किसानों और मजदूरों की समस्याओं को ही मुख्य रूप से उठाया। देश में नौकरियों की घटती संख्या की बात उठाते हुए बेरोजगार नौजवानों को भी कांग्रेस की ओर नई उम्मीद के लिए निगाहें घुमाने का संदेश देने का प्रयास किया। कई जगह रोड शो के दौरान युवाओं से संक्षिप्त संवाद में राहुल यह बताने से भी नहीं चूके कि जातीय और धार्मिक सियासत के खेमे में बंटने से उत्तर प्रदेश को पिछले 25 साल में काफी नुकसान हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान का नया पैंतरा, जम्मू कश्मीर मामले को लेकर संयुक्त राष्ट्र के बाद अब लिखा अरब लीग को पत्र