राजधानी दिल्ली के न्यू अशोक नगर में रविवार को दो कारों के बीच हल्की सी टक्कर के बाद भूसे के कारोबारी की रोड रेज में एंडेवर सवार ने गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान दीपक भड़ाना उर्फ कालू (25) के रूप में हुई है। वारदात के बाद नशे में धुत एंडेवर कार सवार आरोपी फरार हो गया। हालांकि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी यशपाल सह माही उर्फ यशपाल प्रधान (55) को गिरफ्तार कर लिया है।
दीपक की उम्र महज 30 साल थी और छह महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी। दीपक दोस्तों के साथ दिल्ली के कोंडली इलाके में एक शादी समारोह में आए थे। समारोह अटेंड करने के बाद अपनी इनोवा गाड़ी से दोस्तों के साथ वापस फरीदाबाद जा रहे थे। जब उनकी कार कोंडली के लकड़ी मार्केट के पास पहुंची तो दूसरी तरफ से आ रही वीआईपी नंबर की एक कार से हल्की से टच हो गई। इतनी बात से एंडेवर कार सवार इतना भड़क गया कि माफी मांगने के बाद भी आरोपी दीपक के सिर में गोली मार कर फरार हो गया।