बकरीद के मद्देनजर कश्मीर में और सुरक्षा बलों की तैनाती करेगा केंद्र

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। बकरीद के मद्देनजर कश्मीर घाटी के संवेदनशील इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू करने तथा सुरक्षा बलों की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात करने की योजना बनाई जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि ‘‘चिंतित’’ केंद्र सरकार ने 12 सितंबर को ईद उल अजहा के दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सड़कों पर बड़ी संख्या में जुलूस निकालने से बचने और लोगों को घर पर पर्व मनाने की सलाह देने सहित कुछ योजना तैयार की है।

इसे भी पढ़िए :  पाक ने फिर दुनिया के सामने कश्मीर राग अलापा, कहा: अंतरराष्ट्रीय समुदाय कश्मीर अशांति पर ध्यान दे

उन्होंने कहा कि सुरक्षा उपाय चाक चौबंद करने के लिए घाटी में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाने की उम्मीद है। घाटी के संवेदनशील और चुनिंदा इलाके में भीड़ पर नियंत्रण रखने के लिए सीआरपीसी की धारा 144 (गैरकानूनी जमावड़े) लागू रहेगी।

इसे भी पढ़िए :  शहाबुद्दीन मामले पर जदयू राजद में उठापटक जारी, जदयू ने कहा- मर्यादा में रहे राजद नेता

सुरक्षा बलों द्वारा आतंकी बुरहान वानी को मार गिराने के बाद घाटी में हिंसा में 73 लोगों की जान जा चुकी है और शुक्रवार(9 सितंबर) को लगातार 63 वें दिन जन-जीवन बाधित रहा। अलगाववादियों ने बंद का आह्वान 16 सितंबर तक बढ़ा दिया है।

इसे भी पढ़िए :  गरीबों-किसानों को तोहफा दे सकती है मोदी सरकार, स्मार्टफोन खरीदने पर 1,000 रुपये की मिल सकती है सब्सिडी