दिल्ली
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर में बड़ा ऐलान किया किया अगर पंजाब विधानसभा में आप की जीत हुई। तो हम यहां सत्ता में आते ही यहां शराब बैन कराएंगे। अमृतसर को धार्मिक नगरी घोषित किया जाऐगा। आज केजरीवाल पंजाब दौरे के दूसरे दिन अमृतसर के गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई भ्रष्ट्राचार और नशे के खिलाफ है और यह लड़ाई निर्णायक मोड़ पर आ गई है। उन्होंने वादा किया कि अगर ‘आप’ की सरकार बनती हैं तो श्री अमृतसर साहिब को ‘पवित्र शहर’ का दर्जा दिलाएंगे। इसमें वार्ड सिटी के अंदर शराब, मीट, मछली, पान-बिड़ी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
पत्रकारों से बातचीत में केजरीवाल ने कहा कि पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो आनंदपुर साहिब को धार्मिक नगरी का दर्जा दिया जाएगा और सिख परंपरा के मुताबिक इसका विकास होगा।
































































