‘आप’ को पंजाब में तगड़ा झटका, 86 कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी

0
आप

आम आदमी पार्टी के लिए नई मुसीबत खड़ी हो सकती है। सुच्चा सिंह छोटेपुर को आप आदमी पार्टी के पंजाब कन्वीनर पद से हटाए जाने के बाद पार्टी में घमासान शुरु हो गई है। अमृतसर के ज़ोनल इंचार्ज सहित 86 कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इतना ही नहीं अमृतसर में तो आम आदमी पार्टी का दफ्तर भी बंद हो गया है।

इसे भी पढ़िए :  ईवीएम हैकिंग का आरोप लगाने वाली पार्टियों को चुनाव आयोग देगा जवाब, साथ करेगा हैकाथन की तारीख का ऐलान

साथ ही पार्टी के जोनल आफिस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में गुरिंदर सिंह बाजवा ने इस बात का दावा किया है कि आने वाले दिनों में सभी जिलों से इसी तरह से बड़े स्तर पर इस्तीफे होंगे। बाजवा ने आगे कहा कि पार्टी संचालकों की मनमानियों से दुखी होकर वह और पार्टी के अन्य पदाधिकारी इस्तीफा दे रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब-गोवा चुनाव से पहले 'आप' की ऑडिट रिपोर्ट को IT ने पाया फर्जी, चुनाव आयोग से कहा- छीना जाए पार्टी का दर्जा