दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 4.1

0

नई दिल्ली। हरियाणा में शनिवार(10 सितंबर) की रात हल्की तीव्रता का भूकंप आया, जिसका झटका राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी महसूस किया गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, झज्जर जिले में 10 किलोमीटर की गहरायी में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गयी।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल की हत्या करना चाहता है ये सिपाही, फोन कर दी धमकी, दिल्ली सीएम के घर पर सुरक्षा बढ़ी

रात आठ बजकर 57 मिनट पर आए इस भूकंप का झटका दिल्ली के अलावा पड़ोसी शहरों नोएडा और गुड़गांव में भी महसूस किया गया। अभी तक कहीं से जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  उत्तर प्रदेश: जिस गैंगरेप पीड़िता से मिले थे योगी उसे फिर बनाया गया निशाना, चेहरे पर डाला तेजाब

करीब तीन हफ्ते पहले भी दिल्ली-एनसीआर में 3.7 तीव्रता के भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया था। वहीं पिछले महीने 24 सितंबर को बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम के विभिन्‍न हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप का केंद्र पड़ोसी देश म्यांमार में था।

इसे भी पढ़िए :  मोदी के सामने हाथ जोड़े बैठे रहे गोआ के सीएम, मोदी ने देखा तक नहीं- देखिए वीडियो