नई दिल्ली। ओखला में यमुना नदी में नहाने के दौरान शनिवार(10 सितंबर) को तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गयी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 11-14 वर्ष आयु वर्ग के दानिश, फैसल और वारिस अन्य दोस्तों के साथ यमुना में नहाने गए थे।
नदी के पास बाड़ लगे होने के बावजूद बच्चों ने उसे पार किया और नहाने के लिए नदी में कूद पड़े। पुलिस को साढ़े चार बजे इसकी सूचना मिली।
पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उन्हें निकाला और अस्पताल ले गए। फैसल और वारिस को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दानिश की आईसीयू में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। बच्चों के अभिभावक बटला हाउस में रहते हैं और मजदूरी का काम करते हैं।