सीरिया के इदलिब पर हवाई हमले में 24 की मौत

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तरपश्चिमी शहर इदलिब के एक बाजार और अन्य इलाकों में हवाई हमले में 24 लोगों की मौत हो गयी। एक दिन पहले ही सीरिया में शांति के लिए रूस और अमेरिका के बीच सहमति बनी थी।

इसे भी पढ़िए :  तस्वीरों में देखिए, मौत से बचने के लिए क्या कर रहे हैं ISIS के आतंकी

सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि फिलहाल यह साफ नहीं है कि हमला किसने किया। इदलिब के पास की कई जगहों पर हमले में कम से कम 90 लोग जख्मी हो गए।

इसे भी पढ़िए :  तस्वीरें: अलेप्पो में सीरियाई सेना नागरिकों को उतार रही है मौत के घाट

ब्रिटेन स्थित संस्था हताहत असैन्य लोगों की संख्या की पुष्टि नहीं कर पायी। उसने कहा कि कुछ शव इतने जले हुए थे कि उसकी पहचान नहीं हो पायी। हमले में कई दुकानें बर्बाद हो गयी और कारें क्षतिग्रस्त हो गयी।

इसे भी पढ़िए :  सीरिया के गृह युद्ध में अब तक लगभग 3 लाख लोग मारे गए हैं: रिपोर्ट

जिनेवा में महत्वपूर्ण बैठक के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी और रूसी विदेश मंत्री सरगेई लावरोव ने कहा कि संघषर्विराम मुसलमानों के त्यौहार ईद-उल-जुहा के पहले दिन सोमवार से शुरू होगा।