पंजाब में भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा: चुनाव आयोग

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। पंजाब में आसन्न विधानसभा चुनाव में सीमा पार से गडबडी फैलाने की आशंका के मद्देनजर राज्य में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात करने की घोषणा करते हुए निर्वाचन आयुक्त ने शनिवार(10 सितंबर) को कहा कि चुनाव से पहले राजनेताओं द्वारा किये वादों पर आयोग गहराई से नजर रखेगा।

निर्वाचन आयुक्त ए के जोति ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘‘पंजाब एक सीमाई राज्य है और आसन्न विधानसभा चुनावों में सीमा पार से होने वाले किसी भी गडबडी से निपटने के लिए राज्य में बडी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि आयोग इस पर गंभीरता पूर्वक विचार कर रहा है और जहां कहीं भी गबडडी की आशंका की जानकारी होगी वहां सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  पिता से कभी नहीं टूट सकता रिश्ता, साइकिल निशान मिलेगा, इसकी पूरी उम्मीद थी: अखिलेश यादव

उनसे पूछा गया था कि पंजाब सीमाई प्रदेश है और हालिया आतंकी हमलों के आलोक में राज्य में चुनाव में पडोसी मुल्क से गडबडी की आशंका हो सकती है। इसके बाद निर्वाचन आयुक्त का यह बयान आया है।

इसे भी पढ़िए :  13-14 साल की उम्र में कोई कैसे घोटाला कर सकता है : तेजस्वी यादव

जोति ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि ‘‘राजनेता चुनाव के दौरान हमेशा ही बडे बडे वादे करने लगते हैं। आयोग इन वादों पर पैनी निगाह रखेगा। अगर इन वादों को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया जाता है तो हम राजनीतिक दलों से पूछ सकते हैं कि इन वादों को पूरा करने के लिए वह पैसे कहां से लाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  फिर चित हुए अखिलेश, सपा में हुआ बाहुबली मुख्‍तार अंसारी की पार्टी का विलय