‘आप’ की और बढी मुश्किलें, सोमनाथ भारती के खिलाफ हुआ एफआईआर

0

दिल्ली:

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेता विवादो में घिरते जा रहे है। अब ‘आप’ की मुश्किलें बढती जा रही है पार्टी के विधायक और दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। भारती और उनके समर्थकों पर ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) के सुरक्षा गार्ड्स के साथ बदसलूकी का आरोप लगा है।

घटना 9 सितंबर की है। एम्स के चीफ सिक्यॉरिटी ऑफिसर की ओर से भेजी गई लिखित शिकायत के मुताबिक सोमनाथ भारती ने भीड़ को जेसीबी के जरिए एम्स की चहारदीवारी को नुकसान पहुंचाने के लिए उकसाया। वे कुछ अनाधिकृत लोगों को एम्स में दाखिल करवाना चाहते थे। शिकायत में कहा गया है कि भारती और उनके समर्थकों ने वहां मौजूद सिक्यॉरिटी गार्ड्स से बदतमीजी भी की।

इसे भी पढ़िए :  मद्रास हाईकोर्ट ने जयललिता की मौत पर उठाए सवाल, पढ़िए क्या कहा

सोमनाथ भारती ने आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि एम्स प्रबंधन गौतम नगर के निवासियों को गैर वाजिब वजहों से अंदर दाखिल होने से रोक रहा था। सोमनाथ भारती पहले भी विवादों में रह चुके हैं। उनके खिलाफ उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था। इसके अलावा  उन पर अफ्रीकी महिलाओं के साथ बुरा बर्ताव करने के आरोप भी लग चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका!

‘आप’ की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। पहले संदीप कुमार की सेक्स सीडी का मामला सामने आया फिर पार्टी नेताओं पर टिकट के बदले महिलाओं के यौन शोषण का आरोप लगा। शनिवार को पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ साले की पत्नी ने उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके बाद खान ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। हालांकि पार्टी उनका बचाव कर रही है और इस्तीफा कबूल करने से इनकार कर दिया है। मामला पुलिस तक पहुँच चुका है आगे कारवाई कि जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  नजीब जंग का इस्तीफा मेरे लिए आश्चर्यजनक: केजरीवाल