आम आदमी की थाली में वापस आएगी दाल, सरकार करेगी साढ़े 18 करोड़ रुपये खर्च

0
दाल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

यूपीए सरकार दालोंकी बढ़ती कीमतों पर लगाम कसने में नाकाम साबित हुई और अब एनडीए सरकार भी पिछले दो साल से लगातार कोशिश में जुटी है कि दाल की कीमतों पर किसी तरह काबू पाया जा सकें। ये सच्चाई है कि अब तक दाल की कीमतों को कम करने की कोशिश नाकाम साबित हुई हैं। लेकिन दालों की महंगाई से आजिज सरकार ने कीमतों पर काबू पाने के लिए दलहन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का फैसला किया है। इसके लिए प्रस्तावित 20 लाख टन के बफर स्टॉक को सोमवार को यहां कैबिनेट की मंजूरी दे दी गई। दालों के बफर स्टॉक के रखरखाव पर कुल 18,500 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

इसे भी पढ़िए :  जानिए साइरस की विदाई क्या थी की वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने बफर स्टॉक बनाये जाने के मसौदे को मंजूरी दी। इसके मुताबिक बफर स्टॉक का आधा हिस्सा यानी 10 लाख टन दालें घरेलू मंडियों में किसानों से खरीदी जाएंगी, जबकि बाकी 10 लाख टन दालों का आयात किया जाएगा। घरेलू मंडियों से दालें तभी खरीदी जाएंगी, जब बाजार में कीमतें समर्थन मूल्य से नीचे हो जाएंगी।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी से हैं परेशान तो इधर भी दे ध्यान, अब वॉट्सऐप भी होगा अलविदा

इसके लिए विभाग के मूल्य स्थिरीकरण कोष से धन उपलब्ध कराया जायेगा। भारतीय खाद्य निगम, नेफेड, एसएफएसी तथा अन्य एजेंसिया घरेलू बाजार से दालों की खरीद बाजार भाव पर करेगी और यदि बाजार भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम होगा तो न्यूनतम समर्थन मूल्य पर इसकी खरीद की जायेगी।

राज्य सरकारों को भी दालों की खरीद के लिए अधिकृत किया जा सकता है। विदेशों से दालों का आयात विदेशी सरकारों के साथ समझौते के तहत किया जायेगा। बफर स्टाक से राज्यों, केन्द्र शासित क्षेत्रों और केन्द्रीय एजेंसियों को आवंटित किया जायेगा। रणनीतिक तौर पर खुले बाजार के लिये भी दालों को जारी किया जायेगा। बफर प्रबंधन के लिये निजी संस्थानों को भी शामिल किया जायेगा।

इसे भी पढ़िए :  इस दीवाली फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन के साथ-साथ पेटीएम भी देगी चौंकाने वाले ऑफर, आप जानकर हो जाएंगे हैरान

अगले स्लाइड में देखिए दालों के दाम को काबू करने के लिए सरकार ने क्या कुछ कोशिशें की और वीडियो में देखिए क्यों आसमान छू गए दालों के दाम-

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse