खाकी में छिपा दरिंदा ! इंस्पेक्टर पर 24 महिला पुलिसकर्मियों ने लगाया शोषण का आरोप

0
महिला
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

महिलाओं के यौन शोषण के मामलों से देश जूझ रहा है। महिला सुरक्षा अब एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है। लेकिन अगर मामला राजधानी दिल्ली का हो तो ये बड़ा गंभीर हो जाता है। आम जनता की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस के कंधों पर है। लेकिन अगर खाकी वर्दीधारी ही दरिंदगी पर उतर जाएं तो भला इंसाफ की उम्मीद किससे की जाएगी। लेकिन आज जो खबर आप पढ़ रहे हैं। यहां पुलिस की नाक के नीचे नही बल्कि खुद एक पुलिस इंस्पेक्टर पर अपने ही नीचे काम करने वाली 24 महिला पुलिसकर्मियों का शोषण का गंभीर इल्जाम लगा है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनंदा पुष्कर मौत मामले में पुलिस को 3 दिनों के भीतर दिया स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश

मामला दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में पुलिस लाइन में तैनात 24 महिला पुलिसकर्मियों ने अपने इंस्पेक्टर पर परेशान करने, भद्दे कमेंट करने और शोषण के आरोप लगाए हैं।

हालांकि ये शिकायत पुलिस मुख्यालय को इसी साल अप्रैल में दी गई थी। शिकायत में 24 महिला पुलिसकर्मियों ने कहा कि इंस्पेक्टर एसबी यादव उन्हें ट्रेनिंग और ड्यूटी के दौरान उनसे भद्दे मज़ाक करते हैं। कुछ महिलाओं ने ये भी लिखा की वो उन्हें अकेले में बुलाते हैं तो कुछ ने ये लिखा की वो उनके पहनावे को लेकर गलत कमेंट करते है।

इसे भी पढ़िए :  गंगा नहाने की बात कह कर निकला था रंगरलियां मानने, मिली लाश !

इस शिकायत के बाद पुलिस मुख्यालय की तरफ से सीनियर पुलिस अधिकारियों की एक जांच कमेटी बनाई गई लेकिन अभी तक इंस्पेक्टर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि इंस्पेक्टर का तबादला जरूर कर दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस के टिकट पर अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ेंगे नवजोत सिंह सिद्धू

अब इस मामले को दिल्ली महिला आयोग ने भी गंभीरता से लिया है। वहीं दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारी इस मामले में कार्रवाई की बात कह रहे हैं।

अगले स्लाइड में देखिए राजधानी दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा की पोल खोलते आंकड़े – next बटन पर क्लिक करें

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse