अमेरिका में बकरीद से पहले फूंके गए मस्जिद, मुस्लिम महिला के कपड़े जलाए गए

0
अमेरिका
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अमेरिका के फ्लोरिडा की एक मस्जिद को बकरीद से ठीक पहले आग के हवाले कर दिया गया। यह वही मस्जिद है जहां पर ओरलैंडो के नाइट क्लब पर हमला करने वाला शख्स उमर मतीन जाया करता था। आग पांच घंटे से ज्यादा वक्त तक लगी रही। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ मगर आग के कारण मस्जिद की मुख्य इमारत की छत पर एक बड़ा छेद बन गया। साथ ही धुएं से इमारत की दीवारें काली पड़ गईं।

इसे भी पढ़िए :  'आतंकवाद की जननी' करार देने वाले बयान पर टिप्पणी से अमेरिका का इंकार

मुस्लिम नेताओं का कहना है कि यह ताजा घटना मुस्लिम समुदाय पर बढ़ते हमलों की गवाही देता है। यह घटना 9/11 की बरसी के मौके पर रविवार को हुई थी। नेताओं के मुताबिक, वे जली हुई मस्जिद को दोबारा से बनवाएंगे। इस्लामिक सेंटर ऑफ फोर्ट पीयर्स के सहायक इमाम हमाद रहमान ने कहा कि मस्जिद के करीब 100 सदस्य आगजनी की घटना से ‘दुखी और भयभीत’ हैं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी से संकट में नेपाल, प्रधानमंत्री प्रचंड ने PM मोदी को फोन कर मांगी मदद
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse