मुलायम से मिलने के बाद शिवपाल बोले, इस्तीफा नहीं दूंगा, अभी भी मंत्री हूं

0
शिवपाल यादव

दिल्ली

समाजवादी पार्टी में जारी उठापटक के बीच आज शिवपाल यादव अपने बड़े भाई और पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे। यह मुलाकार करीब 3 घंटे चली। इसके बाद शिवपाल ने कहा कि वो पार्टी या किसी भी पद से इस्तीफा नहीं देंगे।

इसे भी पढ़िए :  पार्टी से निकाले गए अखिलेश के समर्थन में चिट्ठी लिखने वाले एमएलसी उदयवीर सिंह

गोरतलब है कि कल सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को उत्तप्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर अपने भाई शिवपाल यादव को अध्यक्ष पद सौंप दिया था। इस घटना से नाराज अखिलेश ने चाचा शिवपाल से सारे प्रमुख मंत्रालय छिन लिए थे।

इसे भी पढ़िए :  जानिए क्यों बीजेपी की जीत से डरा चीनी मीडिया

इस घटना के बाद यह अटकलें तेज हो गई कि शिवपाल पार्टी और पद से इस्तीफा दे सकते हैं। लेकिन मुलायम सिंह से मिलने के बाद शिवपाल ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि ‘इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता। मैं अभी भी मंत्री हूं और रहूंगा। यूपी अध्यक्ष का पद भी बखूबी निभाऊंगा।’

इसे भी पढ़िए :  नोएडा: इंजीनियर अंजली राठौड की हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ये बताई मर्डर की वजह

आगे शिवपाल ने यह जरूर कहा है कि वह नाराज नहीं हैं। जबकि लखनऊ में अखि‍लेश ने कहा कि कुछ फैसले लिए गए हैं और इसे बारे में सबको जानकारी है।