यूपी सरकार में मंत्री और समाजवादी पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सधे स्वर में ही सही लेकिन एकबार फिर से अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि नेताजी से पूछकर मेरे विभाग हटाए गए। नेताजी ऐसा नहीं करते। मुझे न विभाग से हटाए जाने की जानकारी थी और न ही प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की। शिवपाल ने कहा कि नेताजी के फैसले को कोई चैलेंज नहीं कर सकता। मुझे प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है और मैं इसे निभाऊंगा।
एक दिन पहले मुलायम सिंह यादव से लंबी मुलाकात के बाद गुरुवार को लखनऊ पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से हर सवाल पर खुलकर बातचीत की लेकिन सधे स्वरों में। उन्होंने कहा कि नेताजी का फैसला कोई चैलेंज नहीं कर सकता। 2011 में मुझे भी इसी तरह से हटाकर अखिलेश यादव को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था। तब मैने एक मिनट भी नहीं सोचा और नेताजी के फैसले पर अमल किया।