शिवपाल ने फिर साधा निशाना, कहा- बाहरी कुछ कह रहा तो अपनी बुद्धि भी लगानी चाहिए

0
शिवपाल
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

यूपी सरकार में मंत्री और समाजवादी पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सधे स्वर में ही सही लेकिन एकबार फिर से अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि नेताजी से पूछकर मेरे विभाग हटाए गए। नेताजी ऐसा नहीं करते। मुझे न विभाग से हटाए जाने की जानकारी थी और न ही प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की। शिवपाल ने कहा कि नेताजी के फैसले को कोई चैलेंज नहीं कर सकता। मुझे प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है और मैं इसे निभाऊंगा।

इसे भी पढ़िए :  हार्दिक के रोड शो में उमड़े लोग

एक दिन पहले मुलायम सिंह यादव से लंबी मुलाकात के बाद गुरुवार को लखनऊ पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से हर सवाल पर खुलकर बातचीत की लेकिन सधे स्वरों में। उन्होंने कहा कि नेताजी का फैसला कोई चैलेंज नहीं कर सकता। 2011 में मुझे भी इसी तरह से हटाकर अखिलेश यादव को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था। तब मैने एक मिनट भी नहीं सोचा और नेताजी के फैसले पर अमल किया।

इसे भी पढ़िए :  निर्वाचित सरकार का मतलब शासक नहीं, हमारा काम संविधान के ढांचे के अंदर : जंग
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse