आतंकवादियों के शव को कचरे के ढेर पर जलाना चाहिए: तोगड़िया

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। उरी आतंकी हमले के बाद ठोस और निर्णायक कार्रवाई की मांग करते हुए विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के वरिष्ठ नेता प्रवीण तोगड़िया ने सोमवार(19 सितंबर) को कहा कि इन आतंकवादियों के शव को सार्वजनिक तौर पर कचरे के ढेर पर रखकर जलाना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी को बड़ा झटका: केंद्र के पशु बिक्री बैन फैसले पर HC ने 4 हफ़्तों के लिए लगाई रोक

तोगड़िया ने पाकिस्तान के साथ सभी तरह की वार्ता समाप्त करने के साथ ही कारोबारी समझौता समाप्त करने और जल संधि को खत्म करने की मांग की।

इसे भी पढ़िए :  क्या है सर्जिकल स्ट्राइक की सच्चाई? मीडिया को बॉर्डर पर क्या दिखाने ले गई पाक सेना? देंखे वीडियो

विहिप नेता ने अपने बयान में कहा कि जेहादियों को दफनाया नहीं जाना चाहिए, बल्कि सुरक्षा के बीच सार्वजनिक तौर पर आतंकियों के शवों को कचरे के ढेर पर रखकर जला देना चाहिए ताकि उनके लिए जन्नत का रास्ता नहीं बचे।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका की सलाह, 'बातचीत से भारत-पाक सुलझाए आपसी मसले'

उन्होंने उरी हमले में सर्वस्व बलिदान देने वाले सैनिकों की शहादत को सलाम किया।