‘आप’ विधायक अमानतुल्लाह खान यौन शोषण मामले में गिरफ्तार

0
आप विधायक
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान को यौन उत्पीड़न के मामले में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आप विधायक पर उनकी एक रिश्तेदार ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। दिल्ली पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। गौरतलब है कि, अमानतुल्लाह खान रविवार (18 सितंबर) को अपनी गिरफ्तारी देने के लिए जामिया नगर थाने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा था, ‘हम अभी उन्हें गिरफ्तार नहीं करेंगे। वह जो कुछ कर रहे हैं अपनी मर्जी से कर रहे हैं । हम जांच के हिसाब से आगे बढ़ेंगे।’ ओखला के विधायक अमानतुल्लाह खान ने शनिवार(17 सितंबर) को कहा था कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए दबाव में है। वहीं अब उन्होंने कहा कि पुलिस ने जनता के दबाव के चलते उन्हें गिरफ्तार नहीं किया। हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आरोपों को खारिज कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली : ओखला फेज-1 में सिलिंडर ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत, 9 घायल!

बता दें कि अमानतुल्लाह के खिलाफ उनके साले की पत्नी ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद खान ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि पार्टी ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था। विधायक खान ने पत्र में लिखा था मुझे और मेरे परिवार को तरह-तरह के झूठे आरोप लगाकार फंसाया जा रहा है। मैं जनता को सफाई देते-देते थक गया हूं।’ साथ ही उन्होंने कहा था कि वे पूरे मन से दिल्ली के लोगों की सेवा कर रहे हैं लेकिन कुछ लोगों को उनकी ईमानदारी और लगन पसंद नहीं आ रही है।

इसे भी पढ़िए :  नोएडा के नक्सलियों का आतंकवादियों से कनेक्शन का खुलासा, दिल्ली-NCR को दहलाने की थी साजिश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse