नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक बीएसएफ के जवानों ने शुक्रवार(23 सितंबर) को एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है और कहा कि वह पाकिस्तान स्थित लश्कर ए तैयबा (एलईटी) आतंकी संगठन का कार्यकर्ता है।
जम्मू फ्रंटियर के डीआईजी धर्मिंद्र पारीक ने कहा कि आज(शुक्रवार) तड़के जम्मू जिले के अखनूर इलाके के प्रागवाल सेक्टर में सतर्क सीमा प्रहरियों ने एक युवा पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा जिसने अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार किया और भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने के लिए सीमा बाड़ को पार करने की कोशिश कर रहा था।
डीआईजी ने कहा कि पकड़े गए व्यक्ति ने अपनी पहचान 32 वर्षीय अब्दुल कय्यूम, पुत्र भाग अली के तौर पर बताई है जो पाकिस्तान के सियालकोट जिले में पुल बाजों गांव का रहने वाला है। बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि कयूम के पास नोकिया का डूअल सिम मोबाइल फोन था।
पारीक ने कहा कि पूछताछ में कयूम ने बताया कि 2004 में उसने पीओके के मुजफ्फराबाद में मानसेरा प्रशिक्षण शिविर में एलईटी के साथ आतंकवादी प्रशिक्षण ‘दौरा-ए-आम’ प्राप्त किया था।