कर्नाटक: कांग्रेस नेता की दिनदहाड़े बदमाशों ने की बेरहमी से हत्या

0

नई दिल्ली। मंगलुरू के पास सुलिया में शुक्रवार दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने कांग्रेस के एक 52 साल की नेता की कथित रूप से निर्मम हत्या कर दी। पीड़ित इस्माइल नेल्यामजालू स्थानीय करावली वलाया (तटीय इकाई) की कांग्रेस अल्पसंख्यक शाखा के अध्यक्ष थे।

इसे भी पढ़िए :  उरी आतंकी हमला पर दिग्विजय ने साधा NDA सरकार पर निशाना

पुलिस ने कहा कि इस्माइल सुलिया के इरानाडू में एक मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने के बाद अपनी कार के पास जा रहे थे, जब बदमाशों ने उनपर छुरे से हमला किया। उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। दो साल पहले भी इस्माइल और उनकी पत्नी पर बदमाशों ने हमला किया था।

इसे भी पढ़िए :  इस अद्भुत बालक के ललाट पर कभी त्रिशूल तो कभी बन रहा है ॐ! देखिए तस्वीरें

पुलिस का कहना है कि यह हमला पूर्व की घटना की कड़ी हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह कोई व्यक्तिगत मामला हो सकता है और अब तक कोई सांप्रदायिक पहलू सामने नहीं आया है।

इसे भी पढ़िए :  SC कोर्ट ने लगाई कांग्रेस को फटकार, पर्रिकर की ताजपोशी पर स्टे से किया इनकार