नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ की तर्ज पर बनाए गए कार्यक्रम ‘टॉक टू एके’ के जरिये मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को सीधे जनता से मुखातिब होंगे। इस कार्यक्रम में वे जनता के सवालों के जवाब देंगे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। सोशल मीडिया पर धुआंधार प्रचार किया गया है। आयोजन को लेकर एक करोड़ लोगों को मैसेज भेजा गया है। सरकार के प्रवक्ता नागेंद्र शर्मा का कहना है कि यह कार्यक्रम एक घंटे तक चलेगा। इस कार्यक्रम का विश्लेषण करने के बाद इस बात पर फैसला किया जाएगा कि यह प्रोग्राम हर महीने हो या नहीं। बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल की इच्छा है कि हर माह वे जनता से रूबरू हों। शर्मा ने कहा कि लोग टेलीफोन के जरिये भी सवाल पूछ सकेंगे। कार्यक्रम ठीक 11 बजे शुरू होगा।
सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि आयोजन को लेकर लोगों में इतनी उत्सुकता है कि दिल्ली सरकार द्वारा कुछ दिन पहले लांच की गई वेबसाइट www.talktoak.com पर अब तक 15 हजार से भी अधिक सवाल आ चुके हैं, जिनकी स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके अलावा इस वेबसाइट को सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफार्म मसलन, फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर से जोड़ा गया है, जिससे अलग-अलग प्लेटफार्म से लोग मुख्यमंत्री से सीधे सवाल कर सकें। आइवीआरएस के जरिये भी आम लोगों में इस प्रोग्राम का प्रचार शुरू हो गया है। साथ ही कार्यक्रम को लेकर एसएसएस के जरिये भी लोगों को संदेश भेजे जा रहे हैं।
कार्यक्रम के बारे में अगर दिल्ली सरकार के सूत्रों की मानें तो मौजूदा समय में दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ जो माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है, उसका जवाब अरविंद केजरीवाल आम जनता के सवालों के जवाब देकर देंगे। साथ ही पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का भी जवाब इस कार्यक्रम के जरिये देंगे। सरकार का मानना है कि जनता अपने नेता का एकतरफा संदेश नहीं सुनना चाहती है। वह दोतरफा संवाद चाहती है। इसलिए सरकार ने कार्यक्रम लांच किया है।
असल में आप सरकार के दिल्ली में 17 महीने के कार्यकाल में पार्टी के आठ विधायक अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं। सरकार के मंत्री के बाद मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भी गिरफ्तार हुए हैं। आप और सरकार इसको केंद्र की मोदी सरकार की साजिश बता रही है। ऐसे में जनता में पार्टी और सरकार के प्रति नकारात्मक संदेश न जाए, इसलिए केजरीवाल सीधे आम लोगों से बात करने का कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं। हालांकि, इससे पहले केजरीवाल गूगल हैंगआउट के जरिये पहले भी सवाल-जवाब के कार्यक्रम में शामिल होते रहे हैं, लेकिन वह आम जनता के लिए नहीं केवल पार्टी वालंटियर्स के लिए थे।