नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा दिए गए प्रसिद्ध नारे ‘गरीबी हटाओ’ की टक्कर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नया नारा दे सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, माना जा रहा है कि पीएम आज(24 सितंबर) गरीबी के खिलाफ अपने नए नारे का ऐलान कर सकते हैं।
भाजपा सूत्रों का कहना है कि कोशिश की जा रही है कि यह नारा उसी तरह से हिट हो, जिस तरह से इंदिरा गांधी का ‘गरीबी हटाओ’ का नारा हिट हुआ था। उन्हें चुनाव में जबरदस्त सफलता मिली थी।
अब पार्टी का मानना है कि कांग्रेस उस पोजीशन से हट गई है और उस स्थान की भरपाई अब पीएम मोदी करना चाहते हैं। दरअसल, पार्टी नेता इस नारे के जरिये कांग्रेस पर हमला भी कर सकते हैं कि ‘गरीबी हटाओ’ का नारा देने वाली कांग्रेस खुद ही गरीबों को भूल गई।
बीजेपी नेताओं को मानना है कि यूपी सहित अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी को खुद को गरीबी के खिलाफ लड़ाई करने में खड़ा करना है। कई सालों से कांग्रेस खुद को गरीबी के खिलाड़ लड़ रही पार्टी के तौर पर स्थापित किए हुए है।





































































