किसन बाबूराव हजारे उर्फ अन्ना हजारे भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों की आवाज बनकर उभरे थे। उनके इस आंदोलन ने यूपीए सरकार को मजबूर कर दिया था कि लोकपाल जैसा कानून बने। खबर है कि अन्ना हजारे के जीवन पर बन रही फिल्म ‘अन्ना : किसन बाबूराव हजारे’ के प्रचार के लिए अन्ना हजारे कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में जल्द दिखेंगे। सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविजन के एक करीबी सूत्र के मुताबिक, अन्ना हजारे शुक्रवार देर शाम शो के लिए शूटिंग करेंगे। सामाजिक आंदोलन से चर्चा में आए अन्ना पहली बार किसी टीवी शो का हिस्सा बनेंगे। वह अपनी बायोपिक का प्रचार करने के लिए आ रहे हैं। यह निश्चित रूप से एक रोचक प्रकरण बनने जा रहा है।
130 मिनट लंबी यह फिल्म एक साल से अधिक समय तक अन्ना के पैतृक गांव रालेगण सिद्धी, अहमदनगर (महाराष्ट्र), मुंबई, नई दिल्ली, जम्मू एवं कश्मीर, लद्दाख और राजस्थान में फिल्माई गई है। इस फिल्म का निर्माण राइज पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड और निर्देशन शशांक उदापुरकर ने किया है।