नई दिल्ली। नैनीताल शहर में आज से सभी के लिए मुफ्त में वाई-फाई सेवा का आरंभ कर दिया गया। ऐसा करने वाला नैनीताल उत्तराखंड का पहला शहर है। इस सेवा का आरंभ करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आगामी नवरात्र तक सभी जिला मुख्यालयों में यह सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। रावत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस सेवा की शुरूआत की।
इस मौके पर रावत ने कहा कि आगामी नवरात्र तक सभी जिला मुख्यालयों में यह सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। नैनीताल के जिलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि ‘‘आज से यहां रहने वाले सभी लोगों तथा बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिये बस स्टेशन, कलेक्ट्रेट, माल रोड तथा तिब्बती मार्केट क्षेत्र में मुफ्त वाई-फाई सेवा उपलब्ध हो गयी है।’’