नई दिल्ली। मीरवाइज उमर फारूख के नेतृत्व वाले उदारवादी हुर्रियत कांफ्रेंस ने शनिवार(24 सितंबर) को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को जम्मू कश्मीर में ‘‘सच्ची’’ राजनीतिक प्रक्रिया शुरू करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाना चाहिए और इस संबंध में कोशिशें नाकाम होने पर इस्तीफा दे देना चाहिए।
हुर्रियत ने एक बयान में कहा कि ‘‘अब्दुल्ला चिंता जता रहे हैं और राजनीतिक समाधान की जरूरत पर राज्य संस्थानों की साख में गिरावट और नाकामी की बात कर रहे हैं।’’
हुर्रियत ने कहा कि ‘‘अगर वह जो कह रहे हैं उसमें यकीन रखते हैं और सच में मानते हैं कि वह लोगों की अगुवाई करते हैं तो उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि भारत सरकार अपनी जिद छोड़े और सच्ची राजनीतिक प्रक्रिया शुरू करे।’’
बयान में कहा गया कि ‘‘अगर उनका प्रयास नाकाम रहता है तो अब्दुल्ला को कड़ा रूख अपनाना चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए और इस तरह सत्ता में जो लोग हैं उनके अनुसरण के लिए नया रास्ता खुलेगा।’’