सोमवार का दिन बेंगलुरु की पीईएस यूनिवर्सिटी के 250 छात्रों के लिए कुछ ज्यादा ही खास है। सुबह 9:12 पर जब श्रीहरिकोटा से पोलर सैटेलाइट लॉन्च वीइकल सी-35 (पीएसएलवी-35) प्रक्षेपित किया गया तब इन 250 छात्रों की मेहनत और सपनों ने भी अंतरिक्ष की उड़ान भरी।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का नया मिशन समुद्र और मौसम से जुड़ी जानकारी इकठ्ठा करेगा। इसके लिए SCATSAT-1 सैटलाइट प्रक्षेपित की गई। यह इसरो का पहला मल्टी ऑर्बिट लॉन्च है। इसके साथ ही पीईएस यूनिवर्सिटी (PESU) के छात्रों द्वारा बनाई गई नैनोसैटेलाइट PISAT भी अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेगी। यह सैटेलाइट भारत पर नजर बनाए रखेगा और पृथ्वी की तस्वीरें खींच कर भेजेगा।
riharikota – Visuals from the site: ISRO to launch PSLV’s longest flight SCATSAT-1 today for ocean, weather studies. pic.twitter.com/edGWeLw9xd
— ANI (@ANI_news) September 26, 2016