हादसे का शिकार हुए नेपाल के पूर्व गृहमंत्री,300 मीटर गहरी नदी में गिरी कार, नहीं मिला अब तक सुराग

0
पूर्व गृहमंत्री
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नारायणगढ़ से काठमांडू जा रहे नेपाल के पूर्व गृहमंत्री व विदेश मंत्री माधव घिमिरे की गाड़ी रविवार को त्रिशुली नदी में गिर गई। कार ने ऐसा संतुलन खोया कि वो अनियंत्रित हो 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादमें में पूर्व गृहमंत्री की मां, उनका एक रिश्तेदार और पूर्व मंत्री के अंगरक्षक की मौत हो गई है। जबकि खुद पूर्व मंत्री और उनके दो छोटे भाई दुर्घटना के 10 घंटे के बाद भी लापता बताए जा रहे हैं। बाताया जा रहा है कि गाड़ी में माधव घिमिरे समेत कुल पांच लोग सवार थे। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उनकी माता समेत तीन लोगों का शव निकाल लिया है। गाड़ी का ड्राइवर सुरक्षित बताया गया है।

इसे भी पढ़िए :  भारत, अमेरिका और अफगानिस्तान मिलकर करेंगे आतकंवाद पर हमला, एक्शन प्लान तैयार!

पुलिस की जांच में कुछ चीज़े निकलकर सामने आ रही हैं, मसलन हादसे के वक्त घिमिरे खुद ही गाड़ी चला रहे थे।
अपनी 80 वर्षीया मां सहित परिवार के 5 सदस्यों के अलावा ड्राइवर और अंगरक्षक को लेकर मुक्तिनाथ का दर्शन कर लौटते समय घिमिरे की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से तीन सौ मीटर नीचे त्रिशुली नदी में गिर गई। जिस समय दुर्घटना हुई उस समय गाड़ी खुद पूर्व गृहमंत्री घिमिरे ही चला रहे थे। गाड़ी गिरने के क्रम में उनका ड्राइवर नीचे कूद कर जान बचाने में सफल रहा। जबकि बांकी सभी 6 लोग पानी के तेज बहाव में डूब गए।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर: मेटाडोर खाई में गिरी, 4 लोगो की मौत,20 घायल

111

अगले स्लाइड में पढ़ें कि पुलिस के सर्च ऑपरेशन में क्या कुछ सामने आया- 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse