26 सितंबर 2016 को अखिलेश की मंत्री परिषद् में आखिरी विस्तार के साथ गायत्री प्रजापति-मनोज पांडेय-शिवाकांत ओझा ने मंत्री पद की शपथ ली। 12 सितंबर को मंत्री पद से बर्खास्त हुए गायत्री प्रजापति ने सोमवार को चौथी बार मंत्री पद की शपथ ली।
गायत्री प्रजापति ने मंत्री पद की शपथ लेने के बाद सीएम अखिलेश के मंच पर ही पैर छुए। वहीं, हाजी रियाज, यासिर शाह, रविदास मल्होत्रा ने स्वतंत्र प्रभार से प्रमोट होकर कैबिनेट मंत्री के पद की शपथ ली। वहीं, अभिषेक मिश्रा का कद बढ़ाकर अब उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया जा रहा है।
शपथ ग्रहण समारोह में रविदास मल्होत्रा, अहमद हसन, नावेद सिद्दीकी जैसे कई बड़े नेता मौजूद हैं। कहा जा रहा है कि चुनाव को देखते हुए सपा ने पंडित, पिछड़े और मुस्लिम समाज के लोगों को साधने की कोशिश की है। साथ ही बीजेपी के सवर्ण वोटों को भी काटने की कोशिश है।
अगले पेज पर पढ़िए – अखिलेश और गवर्नर की मीटिंग में क्या हुआ