सबसे खतरनाक सेल्फी ! फोटो लेते वक्त झूले में फंसे बाल, मुश्किल से बची जान, देखें वीडियो

0
सेल्फी

अक्सर सेल्फी की सनक लोगों को भारी पड़ जाती है, कई बार सेल्फी लेने के चक्कर में लोगों की जान तक चली जाती है। ऐसी ही एक दिल दहलाने वाली घटना का वीडियो सामने आया है। जहां दो लड़कियां झूले में बैठकर सेल्फी ले रही थीं। इनमें से सेल्फी लेने वाली लड़की के बाल झूले में फंसकर लिपट गए। और देखते ही देखते चंद सैकेंडो में खोपड़ी से खाल और बाल दोनों गायब हो गए। इतना ही नहीं इस हादसे में लड़की की जान भी बमुश्किल बच पाई।

इसे भी पढ़िए :  ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी सड़क हादसे में घायल, मोदी ने CM से की बात

खतरनाक सेल्की के शौक ने ना सिर्फ इस लड़की को एक हादसे का शिकार बना दिया बल्कि उसकी खूबसूरती को भी छीन लिया। हालांकि लोगों ने लड़की को अस्पताल पहुंचा दिया।

इसे भी पढ़िए :  कन्हैया व अन्य छात्रों को हाईकोर्ट ने दी राहत

दिल थामकर देखिए – सबसे खतरनाक सेल्फी का ये वीडियो, और इससे सबक लीजिए