नई मुसीबत में फंसीं मंत्री अनुप्रिया पटेल , पुलिस कमिश्नर से लगाई मदद की गुहार

0

मोदी सरकार की नई मंत्री अनुप्रिया कल तक अपनी मां और पार्टी से विवाद के चलते सुर्खियों में थीं तो आज उनकी जान को एक नई मुसीबात आ पड़ी है। दरअसल अनुप्रिया पटेल के नाम से किसी ने ट्विटर पर फर्जी हैंडल बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट किए हैं। अनुप्रिया ने इस मामले में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर से शिकायत की हैं।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में पैलेट गन पर रोक लगाने के होंगे घातक नतीजे?

आपको बता दें कि मोदी सरकार की स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है कि उनके नाम से किसी ने ट्विटर पर फर्जी हैंडल बनाया है और उसपर लगातार गलत पोस्ट किए जा रहे हैं। साथ ही अनुप्रिया ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है।

इसे भी पढ़िए :  वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं राहुल-केजरीवाल: रिजिजू

गौरतलब है कि मंगलवार को कैबिनेट विस्तान के बाद ही अनुप्रिया पटेल मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हुईं। लेकिन लगता है कि मंत्री की गद्दी उन्हें रास नहीं आ रही। मंत्री बनने के कुछ घंटों बाद ही अनुप्रिया की पार्टी और उनकी मां ने उनकी जमकर निंदा की। और आज इस ट्वीटर ने उन्हें नई मुसीबत में डाल दिया है।

इसे भी पढ़िए :  ट्वीट लाइक करने को लेकर लालू और पासवान में लड़ाई!