पाक कलाकारों को वापस भेजकर क्या मिलेगा?: अनुराग कश्यप

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। अपने निर्देशक दोस्त करण जौहर के समर्थन में फिल्मकार अनुराग कश्यप आगे आए हैं और हैरानी जतायी कि पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाकर आतंकवाद से किस तरह से मुकाबले की बात हो रही है।

इसे भी पढ़िए :  जस्टिन बीबर पर चढ़ा भोजपुरी गानों का फीवर, मनोज तिवारी और पवन सिंह के गानों पर जमकर नाचे!

कश्यप ने संवाददाताओं से कहा कि ‘‘करण जौहर ने बहुत अच्छी चीज कही है। अगर आप फवाद खान को वापस भेजना चाहते हैं तो ठीक है, लेकिन इसके बाद आप और कौन सा कदम उठाएंगे? आप मुझे पांच ऐसे कदम के बारे में बताएं जो इसके बाद उठाया जाएगा?’’

इसे भी पढ़िए :  संजय लीला भंसाली और करणी सेना के बीच समझौता, फिल्म से हटे पद्मावती-खिलजी के रोमांटिक सीन

कश्यप ने इस मुद्दे पर पूछे जाने पर कहा कि ‘‘क्या उन्हें वापस भेजकर समस्या सुलझ जाएगी? उन्हें वापस भेजने के बाद आपका अगला कदम क्या होगा। कम से कम मुझे बताएं कि अगला पांच कदम कौन सा होगा।’’

इसे भी पढ़िए :  खुफिया एंजेसियों का खुलासा, जाकिर नाईक को लेकर 3 बार किया था अलर्ट