अजय देवगन के होम प्रॉडक्शन में बनी फिल्म ‘पार्च्ड’ के प्रमोशन के लिए ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ पहुंची तनिष्ठा चटर्जी के साथ ऐसा क्या हो गया कि वो शो बीच में ही छोड़कर चली गयी। खबर है कि शो में उनके सांवले रंग का इस भद्दे तरीके से मजाक उड़ाया गया कि तनिष्ठा एक पल के लिए भी वहाँ नहीं रुकी और तुरंत शो छोड़कर चली गईं।
इस बात से आहत होकर तनिष्ठा ने अपनी नाराजगी फेसबुक पर जाहिर की और फेसबुक पर लिखा।
‘मुझे इस पॉपुलर टीवी शो में बुलाया गया जिसमें मैं अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘पार्च्ड’ की निर्देशक लीना यादव और साथी कलाकार राधिका आप्टे के साथ गई थी मुझे कहा गया था कि इस शो में मेहमानों को ‘रोस्ट’ किया जाता है। ‘रोस्ट’ में हंसी मजाक करें, लेकिन किसी के रंग का मजाक कैसे उड़ा सकते हैं?
तनिष्ठा ने लिखा कि शुरुआत इससे हुई कि आपको जामुन बहुत पसंद होगा जरूर, कितना जामुन खाया आपने बचपन से… मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि मैं नेशनल चैनल पर बैठी हूं. क्या उनके लिए यही मजाक है. मैं इसे मजाक नहीं कह सकती. मैं यहां और देर बैठे नहीं रह सकती थी और मैंने उठकर जाने का निर्णय लिया।’