नई दिल्ली। देश के अग्रणी उद्योगपति रतन टाटा ने उरी हमले के मद्देनजर सार्क शिखर सम्मेलन का बहिष्कार करने के मोदी सरकार के निर्णय की सराहना की है।
उन्होंने ट्वीट किया कि ‘‘ दक्षेस बैठक का बहिष्कार करने के भारत सरकार के सख्त रख और सदस्य देशों के जबरदस्त समर्थन को लेकर गौरवान्वित हूं।’’
So proud of Indian govt's firm stand on bycot of SARC mtg & overwhelming support by member nations.
— Ratan N. Tata (@RNTata2000) September 28, 2016
टाटा समूह के मानद चेयरमैन के इस ट्वीट को 3200 से अधिक लाइक मिले और 2,000 से अधिक बार इसे री-ट्वीट किया गया।