हरियाणा में कश्मीरी छात्रों को पीटा, ‘वानी’ होने की मिली सज़ा

0
कश्मीर
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

हरियाणा के झज्जर जिले के पास स्थित गंगा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी एंड मैनेजमेंट में मंगलवार देर रात कश्मीरी छात्रों के एक ग्रुप को बड़ी बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। इस मामले में इंस्टीट्यूट के बस ड्राईवर और सेक्युर्टी गार्ड्स भी संलिप्त थे।

इसे भी पढ़िए :  जब हैंडपम्प से पानी की जगह निकलने लगा तेल

गौर देने वाली बात ये है कि जिस छात्र को सबसे ज़्यादा पीटा गया उसका नाम नासिर हसन वानी है। इस मारपीट में उसकी आँख बुरी तरह जख्मी हो गयी। वानी ने ‘द हिन्दू’ को पूरा मामला बताते हुए कहा, उसके दोस्त कलेमुल्लाह ने मज़ाक में साथ में ही पढ़ने वाले एक छात्र कासिम पर पानी फेंक दिया, कासिम बिहार से है। जिसके बाद कासिम इस बात पर झल्ला गया और हाथापाई करने लगा।

इसे भी पढ़िए :  ढाका आतंकी हमले में इस्तेमाल AK-22 बिहार में हुई थीं मॉडिफाई!

अगले पेज पर पढ़िये वानी का बयान

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse