उरी हमले के शहीदों के परिवारवाले बोले- अब जाकर हुआ कलेजा ठंडा

0
आतंकी ट्रेंनिंग
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के आतंकी ट्रेंनिंग कैंपों पर किए गए सर्जिकल ऑपरेशन से उरी हमले में शहीद जवानों के परिवार वाले काफी खुश हैं। इन परिवारों की मांग है कि भारतीय सेना को पाकिस्तान में चल रहे सभी ट्रेंनिंग कैंपों को जल्द ही नष्ट कर देना चाहिए।

जम्मू के साम्बा जिले के सर्वा गांव में उरी हमले में शहीद हवालदार रवि पॉल का परिवार रहता है। उरी हमले के बाद से ही यह परिवार भारतीय सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा था। गुरुवार को जब इस परिवार को भारतीय सेना के सर्जिकल ऑपरेशन का पता चला, तो इस परिवार ने चैन की सांस ली। परिवार का कहना है कि पाकिस्तान के खिलाफ यह कार्रवाई जरूरी थी और ऐसी कार्रवाई से भारतीय सेना ने अपने शहीदों का बदला लिया है।

इसे भी पढ़िए :  तो क्या 2024 से लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होंगे?

परिवार को भारतीय सेना पर गर्व

शहीद रवि पॉल की पत्नी का कहना है कि यह तो सिर्फ एक शुरुआत भर होनी चाहिए। उनकी मांग है कि भारतीय सेना को ऐसे सभी आतंकी ट्रेंनिंग कैंपो को नष्ट कर देना चाहिए, ताकि देश पर जान दे चुके शहीदों की आत्मा को शांति मिल सके। भारतीय सेना के इस ऑपरेशन से शहीद रवि पॉल का बड़ा बेटा वंश भी काफी खुश है। उनका कहना है कि वो भी बड़े होकर सेना में जाकर अपने पिता की शहादत का बदला लेंगे, वो यह भी मांग कर रहे हैं कि पाकिस्तान के सभी आतंकी कैंपों को नष्ट किया जाना चाहिए। भारतीय सेना के इस ऑपरेशन ने इन शहीदों के परिवारों में नया जोश भर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  'भारत-पाक के बीच तनाव कम करने में अहम भूमिका निभा रहा है अमेरिका'
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse