पाकिस्तानी रेस्टोरेंट मालिक ने अपने कर्मचारियों को ऐसा तोहफा दिया कि सारे कर्मचारी खुशी के मारे उछल पड़े.. अक्सर जो लोग प्राइविट नौकरी करते हैं। वो भी कभी कभी सोचते है कि उनका भी कोई मालिक उन्हें प्रोत्साहित करे, या उन्हें अहसास दिलाए कि वे कंपनी केे लिए कितने जरूरी हैं। पाकिस्तान के एक रेस्टोरेंट मालिक ने अपने कर्मचारियों को एक ऐसा सरप्राइज दिया जिसके बारे में शायद उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा।
पाकिस्तान स्थित हॉट एन स्पाइसी (Hot-N-spicy) रेस्टोरेंट के सीईओ उमेर खान ने एक दिन अपने यहां काम करने वाले सारे छोटे कर्मचारियों को खास तोहफा देने के लिए सबको रेस्टोरेंट में बुलाए गए। इस रेस्टोरेंट में खाना बनाने, परोसने, बर्तन धोने, टेबल साफ करने, गेट खोलने, मेहमानों की अगवानी करने जैसे काम करने वाले कर्मचारियों को एक दिन इसी रेस्टोरेंट में ग्राहकों वाला जीवन जीने का मौका दिया गया। और उन्हे कहा गया कि आप सभी ग्राहाको वाले मन पंसद खाना ऑडर करे। क्योकि आप सारे उस लंच की सुबिधा ले, जो आप पूरे साल ग्राहको के लिए करते हो।
उमेर खान ने कहा, जितने भी रेस्टोरेंट में काम कर रहे कर्मचारियों को कुछ खास पल भी देना चाहिए। क्योकि वे हमेशा कंपनी की तरक्की के लिए खूब मेहनत करते हैं। वे अपने ग्राहकों को अहसास कराते हैं कि उनके लिए सबसे खास वही हैं। इसलिए मैंने सोचा क्यू ना में भी कुछ ऐसा करू जो उन लोंगो को खास अपनापन होने का एहसास दिलाऊ। क्योकि वो हमेेशा आम लोंगो कि तरह काम करते है। सभी रेस्टोरेंट के मालिको को दी सुचना।
रेस्टोरेंट ने खास पल का वीडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। एक मई को शेयर किए गए वीडियो को दो दिनों में 800 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं। साथ ही इस पर भारी संख्या में कमेंट आ रहे हैं।
अगले पेज पर देखिए वीडियो