9/11 के कानून पर सउदी ने अमेरिका को चेताया, कहा इसका परिणाम विनाशकारी होगा

0
9/11 हमला

 

दिल्ली:

सउदी अरब ने चेतावनी दी है कि अमेरिका के 9/11 कानून के परिणाम ‘‘विध्वसंकारी’’ होंगे। इसके बाद से लंबे समय से सहयोगी रहे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। दरअसल इस कानून के तहत हमले के पीड़ितों को सउदी के खिलाफ मुकदमा करने की इजाजत होगी।

सउदी की ओर से यह चेतावनी इसलिए दी गई क्योंकि बुधवार को अमेरिकी कांग्रेस ने देशों के बीच संबंधों से जुड़े कानून ‘‘आतंकी गतिविधियों के प्रायोजकों के खिलाफ न्याय (जेएएसटीए)’’ के पक्ष में राष्ट्रपति बराक ओबामा के वीटो की अवहेलना करते हुए बड़ी संख्या में मतदान किया।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी अखबार में अपने लेख में पीएम ने चीन को दिखाए तेवर, पढ़ें क्या बोले मोदी

जेएएसटीए हमले के पीड़ितों और आतंकवाद पीड़ितों के संबंधियों को अमेरिकी संघीय अदालत में विदेशी सरकारों के खिलाफ मामले दायर की अनुमति देता है और अमेरिकी धरती पर हुए हमलों में इन देशों की सरकारों की जवाबदेही पाए जाने पर पीड़ितों के लिए मुआवजे की वकालत भी करता है।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका में एक और भारतीय की गोली मारकर हत्या, हथियारबंद डकैतों ने मारी गोली

सउदी विदेश मंत्रालय के एक सूत्र ने कल अमेरिकी कांग्रेस से कहा है कि वह कानून के ‘‘विध्वंसक और खतरनाक परिणामों से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाए।’’ सउदी की आधिकारिक प्रेस एजेंसी ने एक प्रवक्ता के हवाले से कहा है कि यह कानून ‘‘चिंता का बड़ा कारण है।’’ रियाद और वाशिंगटन के बीच संबंध दशकों पुराना है। इसमें सउदी अमेरिका को तेल देता है जबकि अमेरिका बदले में उसे सुरक्षा मुहैया करवाता है।

इसे भी पढ़िए :  मनोहर पर्रिकर ने रक्षा मंत्री पद से दिया इस्तीफा, कल शाम को लेंगे गोवा के सीएम पद की शपथ

अमेरिका में 11 सितंबर, 2001 को हमला करने वाले अल कायदा के 19 विमान अपहर्ताओं में से 15 सउदी से हैं। उस हमले में 3,000 लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि रियाद की ओर से हमलवारों से किसी भी तरह के संबंधों से इनकार किया जाता रहा है।