भाजपा विधायक के घर लाखों की चोरी

0

मन्दसौर, म.प्र. :अज्ञात चोरों ने बीती रात शहर के भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया के सूने मकान से 20-25 लाख रुपये नकद और 50 ग्राम सोने के जेवर चुरा लिये। घटना के वक्त विधायक परिवार सहित घर से बाहर इन्दौर गये हुए थे।पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद बताया कि चोरों ने सिंह के नई आबादी इलाके में स्थित घर की आलमारी से 20-25 लाख रुपये नकद और 50 ग्राम सोना चुरा लिये। पुलिस द्वारा मामले में जांच कर चोरों को जल्द पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
yashpal-singh

इसे भी पढ़िए :  25 साल पहले दिवाली पर 470 क्विंटल GOLD था गिरवी, आज इससे 12 गुना ज्यादा का रिजर्व भंडार

विधायक सिसोदिया ने बताया कि वह और उनकी पत्नी निजी काम से इन्दौर गये हुए थे। पीछे घर पर कोई नहीं था। उन्होंने अशंका जताई है कि चोर कोई जानकार ही होंगे, क्योंकि उन्होंने बड़ी सुविधापूर्वक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर पीछे के दरवाजे से नहीं घुसे जबकि पीछे की तरफ तीन दरवाजे हैं। उन्होंने बताया कि चोरों ने सामने के दरवाजे को डुप्लीकेट चाबी से ही खोला होगा क्योंकि दरवाजों में कहीं कोई तोड़ फोड़ नहीं की गई है।उन्होंने बताया कि कमरे में रखी 5 आलमारी में से 4 आलमारी को चोरों ने नहीं खोला।सिर्फ़ एक ही आलमारी को चोरों ने डुप्लीकेट चाबी से खोल कर यह चोरी की है, जबकि दूसरी अलमारी में रखे 2-3 लाख रुपये के जेवर बच गये।पुलिस ने मामला दर्ज़ करके छानबीन शुरू कर दी है ।

इसे भी पढ़िए :  तंत्र-मंत्र जानता तो सबसे पहले मोदी को हटाकर मुलायम को PM बनाता: शिवपाल यादव