मध्यप्रदेश में हिरासत में आरएसएस कार्यकर्ता की पिटाई के बाद आईजीपी और एसपी का हुआ ट्रांसफर

0
आरएसएस कार्यकर्ता

 

दिल्ली: मध्यप्रदेश के गृह विभाग ने बालाघाट जिल में पुलिस हिरासत में एक आरएसएस कार्यकर्ता की कथित रूप से पिटाई होने के एक हफ्ते बाद आज बालाघाट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) डी सी सागर और पुलिस अधीक्षक असित यादव का तबादला कर दिया।
सागर का यहां पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिरीक्षक :नियोजन: के पद पर तबादला किया गया है जबकि असित ग्वालियर में विशेष सशस्त्र बल की 13 बटालियन के कमांडेंट के तौर पर भेजे गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  सरसंघचालक गलत हो सकते हैं, लेकिन संघ नहीं: वेलिंगकर

गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह के एक सहयोगी ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के आईजीपी जी जर्नादन बालाघाट रेंज के नये आईजीपी बनाए गए हैं जबकि जबलपुर जोनल पुलिस विशेष शाखा के अधीक्षक अमित सांघी बालाघाट के पुलिस अधीक्षक होंगे।

तीन दिन पहले बालाघाट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश शर्मा निलंबित कर दिए गए थे। उनके खिलाफ भादसं की धारा 307 (हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है। छब्बीस सितंबर को बैहर थाने के दो पुलिस अधिकारी निलंबित कर दिए गए थे।

इसे भी पढ़िए :  मंदसौर किसान आंदोलन: 80 साल की महिला पर पुलिस ने बरसाई लाठीयां, लगाया पथराव का आरोप

पुलिस ने व्हाट्सअप पर एआईएमआईएम प्रमुख असादुद्दीन ओवैसी के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिये 25 सितंबर को आरएसएस प्रचारक सुरेश यादव को गिरफ्तार किया था। यादव को बैहर थाने लाया गया जहां से वे भागकर स्वामी प्रसाद असाजर के घर में छिप गए थे। लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ कर लायी और हिरासत में कथित रूप से उनकी पिटाई की गयी।

इसे भी पढ़िए :  भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने किया मनीश सिसोदिया को तलब, जानिये क्यों?

आरएसएस ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताया जिसके बाद गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह और कृषि मंत्री गौरीशंकर बिशेन जबलपुर में एक अस्पताल में यादव से मिले।