सीरिया संकट गहराया, अमेरिका ने रूस के साथ सीरिया संघर्ष विराम वार्ता स्थगित की

0
अमेरिका रूस

दिल्लाी: अमेरिका ने सीरिया में विफल संघषर्विराम को बहाल करने और जिहादियों को निशाना बनाने के लिए संयुक्त सैन्य इकाई गठित करने की कोशिशों पर रूस के साथ वार्ता आज स्थगित कर दी।

विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, ‘‘यह ऐसा फैसला नहीं है जो आसानी से किया गया।’’ उन्होंने रूस और उसके सीरियाई सहयोगी पर नागरिक क्षेत्रों पर हमला बढ़ाने का आरोप लगाया।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी नेता का विवादित ट्वीट, ‘मियां आजम की बेटी और बीवी से गैंगरेप हो जाए तब आंख खुलेंगी'

प्रवक्ता ने कहा कि रूस और अमेरिका की सेना यह सुनिश्चित करने के लिए गठित संचार चैनल का इस्तेमाल करती रहेंगी कि उनके बल सीरिया में आतंकवाद निरोधक अभियान में एक दूसरे के मार्ग नहीं आएं।

इसे भी पढ़िए :  शीला दीक्षित कांग्रेस की विफलता का प्रतीक: भाजपा

लेकिन अमेरिका अपने कर्मियों को बुला रहा है जिन्हें समन्वित हमलों की योजना बनाने को लेकर रूसी अधिकारियों के साथ मिलकर संयुक्त क्रियान्वयन केंद्र की स्थापना के लिए जिनेवा भेजा गया था।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका अपने परमाणु हथियारों के जखीरे को और बढ़ाए: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका ने रूस पर राष्ट्रपति बशर अल असद के सरकारी बलों पर काबू पाने में विफल रहने का आरोप लगाया।