28 सितंबर को पीओके में भारतीय सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक करने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव व्याप्त है। इसी को देखते हुए नवाज शरीफ ने बुधवार को पाकिस्तानी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। उनकी बातों में सच्चाई कितनी थी, यह तो नहीं पता पर अपनी ही संसद में नवाज झूठ जरूर बोल गए। आइए आपको पढ़ाते हैं नवाज के टॉप 5 झूठ जो उन्होंने अपनी संसद, अपनी आवाम से कहे…
1-‘पाकिस्तान ने दहशतगर्दी के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है’
यह पाकिस्तानी पीएम ने अपनी संसद में कहा। पता नहीं युद्ध कहां छेड़ रखा है जबकि दुनिया भर के दहशतगर्द (आतंकी) पाकिस्तान में खुलेआम घूमते दिखाई पड़ते हैं। जमात-उद-दावा चीफ हाफिज सईद केवल भारत का मोस्ट वॉन्टेड नहीं है, अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र ने भी उसे आतंकी घोषित कर रखा है। पर हाफिज खुलेआम पाकिस्तान में रैलियां करता है, पड़ोसी मुल्क को धमकियां देता है। ऐसे में सवाल तो लाजिमी है कि नवाज क्या इसे ही दहशतगर्दी के खिलाफ युद्ध कहते हैं? आप 30 सितंबर को हाफिज की रैली की तस्वीर देखकर इस बात की तस्दीक कर सकते हैं…
बाकी खबर अगली पेज पर