मोदी के निमंत्रण पर रविवार को चार दिवसीय भारत यात्रा पर आएंगी आंग सान सू ची

0
आंग सान सू ची
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: म्यांमार की स्टेट काउंसिलर बनने के बाद आंग सान सू ची 16 अक्तूबर को चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचेंगी। सू ची अपनी इस यात्रा के दौरान गोवा में ब्रिक्स..बिम्सटेक आउटरीच शिखर सम्मेलन में शामिल होंगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रमुख द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगी।
विदेश मंत्रालय ने उनकी यात्रा की आज घोषणा करते हुए कहा कि सू ची यहां मोदी के निमंत्रण पर आ रही हैं। वह 17 से 19 अक्तूबर, तक भारत की राजकीय यात्रा करेंगी।

इसे भी पढ़िए :  शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरा है आतंकवाद: राष्ट्रपति

मंत्रालय ने कहा कि राजकीय यात्रा गोवा में 16 अक्तूबर के ब्रिक्स..बिम्सटेक आउटरीच शिखर सम्मेलन के समापना के तत्काल बाद शुरू होगी। शिखर सम्मेलन में सू ची म्यांमार के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी।

इसे भी पढ़िए :  भारत को होगा फायदा, पीएम मोदी ने दिया ब्राजील को भारत में निवेश का न्योता

सू ची म्यांमार की विदेश मंत्री हैं। उनकी पार्टी नेशनल लीग फार डेमोक्रेसिी ने देश में पांच दशक के सैन्य शासन को समाप्त किया ।

इसे भी पढ़िए :  जानिए- सउदी अरब जाने वाले 87 फीसदी भारतीय क्यों परेशान हैं ?
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse