विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘स्टेट काउंसिलर की यात्रा दोनों पक्षों को परस्पर हित के मुद्दों पर चर्चा करने और दोनों देशों के बीच मौजूद दोस्ताना संबंधों को और मजबूत एवं प्रगाढ़ बनाने का एक मौका प्रदान करेगा।’’ सू ची के साथ कई प्रमुख मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
सूत्रों के अनुसार द्विपक्षीय बैठक के दौरान सीमा प्रबंधन, भारत..म्यांमार सीमा से उग्रवादी गतिविधियों पर रोक लगाना जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। दोनों पक्षों के बीच व्यापारिक संबंध को मजबूत करने के तरीकों पर भी चर्चा होने की संभावना है।’’ इससे पहले अगस्त में म्यामांर के राष्ट्रपति यू हतिन क्याव ने भारत की यात्रा की थी और प्रधानमंत्री मोदी से व्यापक चर्चा की थी। म्यांमार ने भारत को भरोसा दिया था कि वह किसी भी उग्रवादी समूह को भारत के खिलाफ अपनी जमीन का इस्तेमाल नहीं करने देगा।