नई दिल्ली। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को आड़े हाथ लेते हुए नवगठित राजनीतिक दल गोवा सुरक्षा मंच (जीएसएम) ने बुधवार(12 अक्टूबर) को कहा कि गोवा में पर्रिकर का जादू समाप्त हो गया है।
जीएसएम अध्यक्ष आनंद शिरोडकर ने कहा कि ‘‘2012 में हुए गोवा विधानसभा चुनावों के बाद से पर्रिकर का जो जादू था वह धुंधला पड़ गया है। यह हर दिन कम होता जा रहा है। जमीनी हकीकत यह है कि पर्रिकर अब भाजपा कार्यकर्ताओं समेत गोवा की आम जनता के नायक नहीं हैं।’’
भारतीय भाषा सुरक्षा मंच (बीबीएसएम) की शाखा जीएसएम ने आज अपना प्रदेश दौरा पूरा किया जिसमें कई विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। शिरोडकर ने यात्रा के दौरान दावा किया कि जीएसएम को जनता का अपार समर्थन मिला है।
उन्होंने दावा किया कि ‘‘हमें पता चल गया है कि भाजपा के कार्यकर्ता पार्टी नेताओं से खुश नहीं हैं जो उन्हें बढ़ने नहीं देना चाहते। कुछ लोगों ने पार्टी पर एकाधिकार कर लिया है। कार्यकर्ता अब जीएसएम की ओर आकर्षित हो रहे हैं।’’
आगे पढ़ें, वेलिंगकर का RSS से रिश्ता