विकीलीक्स ने रूस की मिलीभगत से की ट्रम्प की मदद

0

 

दिल्ली: हिलेरी क्लिंटन के चुनाव प्रचार अभियान दल ने विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे पर रूस की मिलीभगत से हिलेरी के प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रम्प की मदद करने के लिए उनकी ईमेल प्रणाली को हैक करने का आरोप लगाया है।

हिलेरी के चुनाव प्रचार अभियान दल के प्रमुख जॉन पोडेस्टा ने इस कथित ईमेल प्रणाली हैकिंग के लिए रूस पर आरोप लगाया, जिसके चलते विकीलीक्स ने हिलेरी के प्रचार कर्मी और अधिकारियों के हजारों ईमेल जारी किए।

इसे भी पढ़िए :  अभद्र टिप्पणी के बाद डोनाल्ड ट्रंप के लिए राष्ट्रपति चुनाव का डिबेट जीतना मुश्किल

पोडेस्टा ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘मैं करीब पांच दशक में राजनीति में रहा हूं और निश्चित रूप से यह पहला ऐसा चुनाव अभियान है जिसमें मुझे रूसी खुफिया एजेंसियों से निपटना पड़ रहा है क्योंकि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हमारे विरोधी की ओर से वे हर संभव कोशिश कर रहे हैं।’’ पोडेस्टा ने कहा कि इस संबंध में वह एफबीआई के संपर्क में हैं।

इसे भी पढ़िए :  हैंकरों ने अमेरिकी चुनाव को नहीं बल्कि ओबामा का दिमाग हैक कर लिया है: रूस

इसमें यह भी आरोप लगाया गया कि रिपब्लिकन पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रम्प के चुनाव प्रचार अभियान का भी इससे कुछ संबंध हो सकता है ।

पोडेस्टा ने कहा, ‘‘मैं रविवार को एफबीआई के संपर्क में था — उन्होंने इस बात की पुष्टि की थी कि वे मेरे ईमेल के आपराधिक हैक से जुड़े मामले की जांच कर रहे हैं और जाहिर तौर पर हमलोग जांच में उन्हें पूरा सहयोग दे रहे हैं। हमने आज भी कानून प्रवर्तन अधिकारियों से सुना कि रूसी खुफिया एजेंसी की ओर से की गई यह हैकिंग जांच का हिस्सा है।’’ पोडेस्टा के ये आरोप उस रिपोर्ट पर आधारित हैं जिसमें ट्रम्प के लंबे समय से मित्र रहे रोजर स्टोन की विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे से इस गर्मी में बातचीत की बात कही गई थी।

इसे भी पढ़िए :  रूस का हैरान करने वाला फैसला, अमेरिका के विरोध में नहीं निकालेगा अमेरिकी राजनयिकों को