रिलायंस और लाइफ ने साथ मिलकर महज़ 2,999 रुपये में 4जी स्मार्टफोन बाजार में उतारा है। इन दोनों कम्पनी की साझा सहयोग ने मौजूदा स्मार्टफोन के सेगमेंट में बड़ा धमाका कर दिया है। कंपनी ने लाइफ के फ्लेम श्रृंखला के फ्लेम-3, फ्लेम-4, फ्लेम-5 और फ्लेम-6 की कीमतों को कम करके फिर से बाज़ार में उतार दिया है।
गौरतलब है कि इन स्मार्टफोन की कीमत 4 हज़ार से शुरू होती थी,जिसे रिलायंस से समझौते के बाद बदल दिया गया है। इन सभी स्मार्टफोनों में डुअल सिमकार्ड की सुविधा मौजूद है। रिलायंस ने इन सभी स्मार्टफोनों के साथ कई ऑफर भी मुहैया करा रही है। इस फोनों में एक 2जी सिम और एक 4जी सिम लगाने की सुविधा है। इससे सभी ग्राहक रिलायंस जियो की 4जी सेवाओं का लाभ उठा सकते है।
इन फोनों की फीचर्स इस प्रकार है-
1) 1.5 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर है।
2) पीछे और सामने का कैमरा है।
3) एचडीआर और धीमी गति के वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा उपलब्ध है।
4) पैनोरमा और चेहरा पहचानने जैसे सुविधा जैसे स्मार्टफोन के सभी आधुनिक फीचर भी मुहैया करा रही है।
5) इसमें असाही ड्रैगनटेल ग्लास का इस्तेमाल स्क्रीन को स्क्रैच से बचाने के लिए किया गया है।
6) यह फोन 10 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।