त्रिशूर : केरल में त्रिशूर के पास चवाक्कड में 52 वर्षीय एक व्यक्ति की कुछ व्यक्तियों के एक समूह ने तब पिटायी कर दी जब उसने अपनी पुत्री पर फब्तियां कसने का विरोध किया। व्यक्ति की कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।पुलिस ने कहा कि समूह एवं व्यक्ति के बीच बुधवार की रात मामूली हाथापाई हुई जिसके बाद वह बेहोश हो गया और उसकी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।बदमाशों ने कथित तौर पर तब कुछ फब्तियां कसी की थीं जब वी रमेश अपने पुत्र एवं पुत्री के साथ बाइक पर जा रहे थे।चवाक्कड के पुलिस क्षेत्राधिकारी ए जे जॉनसन ने कहा, ‘‘रमेश और उस समूह के बीच मामूली हाथापाई हुई थी। उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और वह बेहोश हो गए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह दिल के मरीज थे और पिछले 19 वषरें से दवाई ले रहे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी कहा गया है कि मौत का कारण कोरोनरी धमनी की बीमारी था।’’ आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 लगायी गई है जो अभी फरार हैं।अधिकारी ने कहा कि दोषियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।