राजनाथ ने पाक को दी चेतावनी, कहा- हमले का जवाब देते हुए गोलियां नहीं गिनता भारत

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार(8 अक्टूबर) को राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत ने कभी किसी देश पर हमला नहीं किया है, मगर खुद पर हमला होने पर जवाब देते हुए गोलियां भी नहीं गिनता। राजस्थान दौरे के दूसरे दिन गृहमंत्री सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के मुनाबाओ सीमा चौकी गए।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 1 कमिशनर समेत 8 डीएम बदले, कुल 153 अधिकारियों का तबादला

गृह मंत्री ने कहा कि भारत हमेशा से पूरी दुनिया को एक परिवार की तरह मानता हैं और दूसरों की जमीन हड़पने का हमारा कोई इरादा भी नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी पंरपरा ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की रही है। हम कभी पहले गोलीबारी नहीं करते, लेकन जब हम पर हमला हो जाए तो जवाब देते हुए हम गोलियां भी नहीं गिनते।

बीएसएफ के जवानों के हौसले की तारीफ करते हुए राजनाथ ने कहा कि इस जलते हुए रेगिस्तान में जिस तरह आप काम करते हो, हम आपकी बेहतरी के लिए और आपके हालात को ठीक करने में कोई कसर नही छोड़ेंगे। उन्होंने जवानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि बुनियादी ढांचे सहित अन्य सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर क्षतिग्रस्त हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगे बाड़ की मरम्मत तत्काल करवाई जाएगी और समय-समय पर मरम्मत भी किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  यहां टी-शर्ट न पहनना, वरना पुलिस पकड़ लेगी!

मालूम हो कि राजनाथ सिंह का यह बयान भारतीय सेना द्वारा 29 सितंबर को नियंत्रण रेखा को पार कर आतंकवादियों के कैंप को निशाना बनाकर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच आया है। भारतीय सेना ने यह सर्जिकल स्ट्राइक उरी सेक्टर में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में किया।

इसे भी पढ़िए :  एमपी के इस शहर में चिकन, मटन, मछली सब कुछ होगा बैन?